फ्रेंडशिप पर कविता| Poem on Friendship in Hindi || Mitr pe kavita


दिल का सुकून राहों का फूल है मित्र साथ मिलकर उड़े वो धमाल है मित्र

*मित्र*

आँखों की चमक
होंठों की मुस्कान है मित्र
दिल का सुकून
राहों का फूल है मित्र
साथ मिलकर उड़े
वो धमाल है मित्र
मन की बात जान जाये
ऐसा कमाल है मित्र
कमियाँ सामने बताये
ऐसा धारदार है मित्र
सही गलत के फैसले में
मददगार है मित्र
दिल की बेचैनी में
सावन की फुहार है मित्र
रिश्ते जुड़वाने की
औज़ार है मित्र
थके हताश दिल का
हमराज़ है मित्र
पग पग साथ चले 
वो हमदर्द है मित्र

Comments

Post a Comment

PLEASE DO NOT ADD ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX