- Get link
- X
- Other Apps
*मित्र*
आँखों की चमक
होंठों की मुस्कान है मित्र
दिल का सुकून
राहों का फूल है मित्र
साथ मिलकर उड़े
वो धमाल है मित्र
मन की बात जान जाये
ऐसा कमाल है मित्र
कमियाँ सामने बताये
ऐसा धारदार है मित्र
सही गलत के फैसले में
मददगार है मित्र
दिल की बेचैनी में
सावन की फुहार है मित्र
रिश्ते जुड़वाने की
औज़ार है मित्र
थके हताश दिल का
हमराज़ है मित्र
पग पग साथ चले
वो हमदर्द है मित्र
- डॉ.कुमुदिनी
Poem बिटिया रानी पर कविता
Poem देश मेरा आज़ाद हुआ
Follow my Facebook Page Hindi Kavita Sangrah
Comments

Very nice
ReplyDelete